बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो आपको बेहतरीन डील्स का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहा है। Amazon से लेकर Flipkart तक पर ग्राहकों को 25 हजार रुपये से कम कीमत पर 55 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी खरीदने का जबरदस्त मौका दिया जा रहा है। ये टीवी बड़े डिस्प्ले के अलावा Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम और 4K रेजॉल्यूशन जैसे फीचर्स ऑफर करते हैं। आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

KODAK 7XPro Ultra HD (4K) LED Smart Android TV
ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी को Flipkart से 24,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस टीवी में 4K डिस्प्ले के अलावा 40W क्षमता वाले स्पीकर्स मिलते हैं। Android TV में Google Assistant सपोर्ट दिया गया है और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी मिल जाता है। इसमें बेजल-लेस डिजाइन के अलावा HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स Prime Video से लेकर Disney+ Hotstar और Youtube ऐप्स तक ऐक्सेस कर सकते हैं।

SOLIQ Bezel-Less 4K Ultra HD Smart LED-TV 55SUHD23
ग्राहक Amazon की ओर से डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा यह टीवी केवल 24,890 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी में बेजल-लेस डिजाइन के अलावा 4K डिस्प्ले मिलता है और 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज दिया गया है। इसमें 40W आउटपुट वाले स्पीकर्स मिलते हैं और 6 साउंड मोड मिलते हैं। यह टीवी ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस ऑफर करता है और इसमें Netflix, YouTube, Prime Video, Disney+Hotstar और Miracast से लेकर Google Play Store तक मिलता है।

iFFALCON by TCL U64 Ultra HD (4K) LED Smart Google TV
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर यह टीवी 25,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए भुगतान करने पर इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम रह जाएगी। इस स्मार्ट टीवी में 4K रेजॉल्यूशन वाला 55 इंच डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और यह Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 24W क्षमता वाले Dolby Audio सपोर्टेड स्पीकर्स दिए गए हैं और ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

Spread the love