कोरबा: डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के कक्षा छठवीं के छात्र अर्जुन अग्रवाल ने केबीसी जूनियर के इस सीजन में महज 11 वर्ष की आयु में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है। केबीसी जूनियर का बहुप्रतीक्षित पहला एपिसोड सोमवार रात प्रसारित हुआ, जिसमें अर्जुन के असाधारण ज्ञान और तेज सोच की अमिताभ बच्चन ने जमकर सराहना की।
अर्जुन इस शो पर अपने माता-पिता और छोटी बहन नैना के साथ पहुंचे थे। उनका यह अद्वितीय सफलता की कहानी और भी विशेष बन जाती है, क्योंकि कोरबा के एक छोटे से छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की उपलब्धि हासिल की। हालांकि जब अर्जुन को 25 लाख रुपये का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने समझदारी से खेल छोड़ने का निर्णय लिया, जिससे उनकी जीत सुरक्षित रही। अर्जुन के पिता मनीष एनटीपीसी कोरबा में डीजीएम (एमजीआर) हैं और माता नेहा अग्रवाल गृहिणी हैं। उन्होने अपने बेटे की सफलता पर अत्यधिक गर्व व्यक्त किया। नेहा ने कहा हम हमेशा अर्जुन की क्षमताओं पर विश्वास करते थे और जूनियर केबीसी पर उसके प्रदर्शन ने हमारे इस विश्वास को सही साबित किया। उसकी यह उपलब्धि केवल उसके लिए एक व्यक्तिगत मील का पत्थर नहीं, बल्कि एनटीपीसी डीपीएस और कोरबा वासियों के लिए भी गर्व का क्षण है।