अंबिकापुर। कलेक्टर के जनदर्शन में मंगलवार को एक अनोखा मामला सामने आया। नक्शा दुरुस्त कराने पटवारी द्वारा मांगी जा रही रकम की व्यवस्था कर पाने में असमर्थता जताते हुए एक फरियादी ने कलेक्टर से शेष रकम उधार लेने पहुंच गया। अंबिकापुर एसडीएम ने मामले में जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर सरगुजा के जनदर्शन में मोमिनपुरा अंबिकापुर निवासी मुस्तकीम अपनी समस्या लेकर पहुंचा। वह बताया कि उसकी जमीन का नक्शा दुरुस्त करने के लिए पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। रिश्वत की रकम कम होने की वजह से वह सरगुजा कलेक्टर से 8500 रुपये उधार मांगने आवेदन लेकर आया है। फरियादी ने बताया कि पिछले कई महीनों से अपने जमीन का नक्शा दुरुस्त कराने पटवारी के दफ्तर चक्कर लगा रहा था, लेकिन पटवारी के द्वारा बार-बार टालमटोल किया जा रहा है। पटवारी द्वारा फरियादी से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई, लेकिन उनके पास इतने रुपये नहीं थे कि उसे रिश्वत की रकम दे सके। पीड़ित ने किसी तरह ढाई हजार रुपये जुटा कर पटवारी को रिश्वत की रकम दे दी। बावजूद इसके पटवारी बचे हुए रुपये की मांग कर रहा था। इन्ही परेशानियों की वजह से फरियादी मुस्तकीम ने पटवारी श्रवण पांडेय को रिश्वत की रकम देने के लिए सरगुजा कलेक्टर से 8500 रुपये उधार देने की मांग की। अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा ने इस संबंध में कहा कि एक पीड़ित ने जनदर्शन में पटवारी के द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की है। जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love