अंबिकापुर। हत्या के मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का पत्नी से रोजाना शराब पीने एवं लड़ाई-झगड़ा करने की बात कहने को लेकर विवाद हुआ था। आवेश मे आकर पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के साथ रहा, अगले दिन घटना की जानकारी स्वजन को दिया था।
जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जुड़वानी में बीते 03 नवम्बर को घूरसाय का अपनी पत्नी छिछोबाई से घर के परछी के पास विवाद हुआ था। इस दौरान घूरसाय आवेश में आकर अपनी पत्नी को दरवाजा के हड़का एवं जलावन की लकड़ी से मारपीट किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो छिछोबाई अपने घर के परछी में मृत हालत में पड़ी थी और काफी खून निकला था। मृतिका के शरीर में चोट के निशान भी दिखाई दे रहे थे। घटना की जानकारी थाना में लरंग साय चौधरी ने 04 नवम्बर को दी थी, जिस पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका के शव का पंचनामा किया और स्वजनों से पूछताछ के बाद घूरसाय 45 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ दौरान बताया कि घटना दिनांक 03 नवम्बर को उसकी पत्नी छिछोबाई रोजाना शराब पीने एवं लड़ाई-झगड़ा करने की बात कहते हुए विवाद कर रही थी। इसी बात से गुस्से में वह मृतिका के साथ मारपीट करने लगा। हड़का टूटने के बाद जलावन की लकड़ी से मारपीट किया था, जिससे वह बेहोश हो गई थी, बाद में उसकी मौत हो गई। आरोपी घटना के बाद डर से अपने घर में ही था। अगले सुबह स्वजन को पत्नी की हत्या कर देने की जानकारी दिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दरवाजा का हड़का एवं जलावन की लकड़ी का डंडा बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश खुटिया, आरक्षक जानकी राजवाड़े, अमरेश दास, रामप्रसाद पैकरा, श्याम सुन्दर, अभिषेक राठौर, बन्दे केरकेट्टा शामिल रहे।

Spread the love