मौके पर युवक की दर्दनाक मौत, दुर्घटनाकारित वाहनों में तोड़फोड़
अंबिकापुर/बिश्रामपुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चठिरमा में पेट्रोल पंप के पास बोलेरो की ठोकर से घायल दोपहिया सवार को ट्रेलर का चालक बुरी तरह से कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनाकारित बोलेरो और ट्रेलर में तोड़फोड़ की। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है। युवक को जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम रविन्द्रनगर निवासी राकेश राय पिता सुभाष राय 35 वर्ष, दोपहिया में अंबिकापुर से चठिरमा की ओर जा रहा था। चठिरमा में चन्द्रकला पेट्रोल पम्प के पास डीजल भराकर पेट्रोल पम्प से निकल रहे बोलेरो क्रमांक सीजी 15 डीजे 3163 के चालक ने दोपहिया सवार को ठोकर मारा, जिसे चालक सड़क पर फेंका गया। इसी दौरान मार्ग से आ रहे ट्रेलर क्रमांक बीआर 24 जीसी 6989 के चालक ने दोपहिया सवार को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे घायल युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आक्रोशित होकर दोनों दुर्घटनाकारित वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले में अग्रिम जांच कार्रवाई कर रही है।

Spread the love