गुमशुदा महिला के शव कीे भाई ने की शिनाख्त, हत्या का जताया संदेह
अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में बीते 24 अक्टूबर को गुरुचरण मंडल के द्वारा फांसी लगाकर किए गए खुदकुशी करने के मामले में मचे बवाल के बाद उसकी गायब पत्नी रीना गिरी का शव झारखंड के गढ़वा में कोयल नदी के किनारे मिला है। शव की शिनाख्त मृतिका के भाई बदला गिरी ने की है।
विदित हो कि गुरुचरण मंडल की पत्नी रीना गिरी 29 सितम्बर से लापता थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुचरण मंडल ने बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस अग्रिम जांच कर रही थी। वहीं रीना के भाई ने आईजी सरगुजा से बहन को ससुराल में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस गायब युवती के पति सहित अन्य से पूछताछ कर रही थी, इसी बीच उसका पति गुरुचरण मंडल बीते 24 अक्टूबर को बलरामपुर कोतवाली थाना में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था, जिसे लेकर आक्र्रोशित लोगों ने थाना व वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए काफी हंगामा मचाया था। इस दौरान पुलिस को भी पत्थरबाजी सहित अन्य प्रकार से किए गए हमले का सामना करना पड़ा था। मामले में पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया है। पुलिस को जांच के दौरान सीमावर्ती राज्य झारखंड के गढ़वा में कोयल नदी के किनारे 30 सितंबर को अज्ञात युवती की लाश मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने रीना गिरी के भाई को इसकी जानकारी दी थी, जिस पर उसने शव की पहचान अपनी बहन रीना मंडल के रूप में की है। क्योंकि शव झारखंड के गढ़वा में मिला है, ऐसे में वहां की स्वजनों का कथन लेकर पुलिस अग्रिम जांच कार्रवाई करेगी। वहीं स्वजनों ने मृतिका रीना की हत्या करने का संदेह व्यक्त किया है।