अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कुल 16 प्रकरण दर्ज करके 66 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है, इनके पास से एक लाख 96 हजार 115 रुपये जप्त किया गया है। अभियान अंतर्गत थाना कोतवाली व चौकी रघुनाथपुर में 4-4 प्रकरण, थाना मणीपुर, लखनपुर व सीतापुर में 2-2 प्रकरण, दरिमा में 01 प्रकरण, गांधीनगर में 01 प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है।


दिवाली के मौके पर सुरक्षा के साथ ही विशेष सतर्कता बरतकर जुआ एक्ट के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने दिए थे। इसी क्रम में 30 अक्टूुबर से 01 नवम्बर तक की स्थिति में कुल 16 प्रकरण जुआ एक्ट के दर्ज किए गए और 66 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 01,96,115 रुपये जप्त किया गया। कोतवाली पुलिस टीम ने मिशन चौक पर धर्मजीत, अंकित कुमार, विक्की ठाकुर, मुख्तार अंसारी, श्रवण रावत, शेखर रावत से 4200 रुपये, केदारपुर में छापामारी कार्रवाई करके महेन्द्र गुप्ता, नवीन कुमार केशरी, हर्षित पाण्डेय, अनिल केशरी, नितीश ताम्रकार, अनिल ताम्रकार, आयुष कुमार, शौर्य केशरी से 30010 रुपये, रनपुर खुर्द में सद्दाम हुसैन, समरत राम, वीरेंद्र कुमार यादव से 2830 रुपये, बुधियाचुआ के पास बैजनाथ सोनी, चंदन राजवाड़े, अंबिका प्रसाद, अरविन्द राजवाड़े, अनिल उ$र्फ भूसील, शोभनाथ यादव से 1 लाख 22 सौ रुपये जप्त किया हैं। चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम ने गंगापुर पंचायत भवन के पास मुमताज़, असर्फी, सुशील नागेश, ज्ञानसाय से 2100 रुपये, लमगांव के पास मंगल साय नागेसिया, आशिक राम, वीरेंद्र नागेश से 1500 रुपये, दूसरे फड में राजनाथ नागेश, बुधराम नागेश, बसंत राम से 1800 रुपये, लमगांव ग्राउंड के पास मनोहर राम राजवाड़े, विकास कुमार सोनी, जशपाल रवि से 22500 रुपये जप्त किया है। थाना सीतापुर पुलिस टीम ने गुतुरमा में भोलू पैकरा, आकाश नामदेव, अभिमन्यु सिंह से 830 रुपये, केसला में सरजू दास, धन सिंह से 1105 रुपये जप्त किया। थाना मणीपुर पुलिस टीम ने हर्राटिकरा में बिजेंद्र झरिया, तहसील राम, राकेश सिदार, संदीप दास से 2000 रुपये, बना$फर राम, शिबला राम, धनेश से 1350 रुपये व थाना गांधीनगर पुलिस ने घंघरी नवापारा में दलेश कुमार राजवाड़े, शक्ति सिंह, प्रेम सिंह मरावी से 1300 रुपये नगद जप्त किया। थाना लखनपुर पुलिस टीम ने लटोरी में राकेश राजवाड़े, धीरज यादव, लक्ष्मण सिंह, पन्नो प्रसाद, समयलाल, नरेन्द्र सिंह से 19560 रुपये, यादवपारा में जेनवदास, कार्तिक कुमार, श्यामलाल कश्यप, अजन कुमार से 2040 रुपये, थाना दरिमा पुलिस टीम ने सलका मे भगवान दास, धरम दास, तेज दास, आशीष पैकरा से 790 रुपये जप्त किया।

Spread the love