बिश्रामपुर। दीपावली की रात दोस्त के साथ शराब भट्ठी पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने परिजन द्वारा युवक की गुमशुदगी की सूचना देने पर जब उसे खोजने निकली तो शराब भट्ठी के पास उसकी स्कूटी व मोबाइल पड़ी मिली। इसी आधार पर पुलिस आसपास उसकी तलाशी के लिए खोजबीन की और शंका के आधार पर अनुपयोगी कुएं में डीडीआरएफ टीम द्वारा कैमरा डालकर जांच की गई तो युवक का शव पाया गया।जिसके बाद एफएसएल टीम की उपस्थिति में डीडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर शव पंचनामा पीएम उपरांत शव को शनिवार को पीएम उपरांत परिजन को सौप दिया गया है। गौरतलब है कि करंजी चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत करंजी निवासी 33 वर्षीय विंनसेंट आगोश लूकस पिता किशोर कुमार लूकस बिश्रामपुर आरटीआई कॉलोनी के समीप रेलवे के सब स्टेशन में ठेका कर्मी के पद पर कार्यरत था। दीपावली 31 अक्टूबर की रात ड्यूटी खत्म होने पर रात करीब 9 बजे एक मित्र जिसके साथ सब स्टेशन में कार्य करता था, उसके साथ वह ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में स्थित कंपोजिट शराब दुकान में शराब पीने आया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर मृतक का परिवार रात से ही उसे फोन लगाकर उसकी जानकारी लेने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं होने से सबेरे खोजने उसके ड्यूटी स्थल पहुंच गए। कार्यस्थल और उसके अन्य संभावित ठिकानों पर उसके नहीं मिलने से परिजन बिश्रामपुर थाने पहुंचकर पुलिस को विंनसेंट के गायब होने की सूचना दी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की शराब भट्ठी के पास सड़क किनारे एक स्कूटी और मोबाइल लावारिश हालत पड़ी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर परिजन के साथ पहुंची और स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीबी 6644 व मोबाइल की तस्दीक कराई तो पता चला कि दोनों सामन विंसेंट का ही है। इसी आधार पर पुलिस शराब दुकान के समीप उसकी खोजबीन की और शंका पर झाड़ियों के बीच अनुपयोगी कुएं में डीडीआरएफ टीम के सदस्यों ने कुएं में कैमरा डालकर देखा तो उसमे युवक का शव दिखाई पड़ा। जिसके बाद एफएसएल के अधिकारी की उपस्थिति में शव को कुएं से बाहर निकालकर शव पंचनामा की कार्यवाही पूरी कराई गई। परिजन द्वारा मृतक की शिनाख्त विनसेंट के रूप में करने के बाद शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर भेजकर मामले में मर्ग कायम किया गया है। आज दूसरे दिवस पीएम उपरांत शव को पुलिस ने परिजन को सौप दिया है। बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। अभी कुछ भी क्लियर नहीं है।

साथी से चल रही पूछताछ

बताया जा रहा है कि घटना दिवस को मृतक का साथी अंबिकापुर निवासी अरविंद जो साथ में शराब भट्ठी पहुंचा था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक से घटना दिवस को शराब भट्ठी के पास कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिसमें दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। जिसको लेकर पुलिस उन युवकों की खोजबीन कर रही है और विवाद का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस शराब भट्ठी के सीसीटीवी फुटेज सहित उसके मोबाइल के कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है कि मौत की असल वजह सामने आ सके।

रात में नहीं था स्कूटी

परिजन का कहना है कि रात में जब घटना स्थल जाकर युवक की तलाश की गई तब उसकी स्कूटी मौके पर नहीं मिली थी। सुबह अचानक स्कूटी मौके पर कैसे पहुंच गई, यह जांच का विषय है। दीपावली की रात जब मृतक की कुछ लोगों से विवाद हुआ था, तब साथी ने तत्काल परिजन या पुलिस को सूचना क्यों नहीं दिया। मृतक का साथी उसके जैकेट को लेकर मौके से फरार होकर कार्यस्थल पहुंचकर मामले की सूचना दी थी। जब स्कूटी की चाबी जैकेट के पैकेट में था, तो स्कूटी कैसे रात में गायब थी और सुबह मौके पर पहुंच गई। इन सभी पहलुओं ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the love