मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) । झगराखांड थाना के अन्तर्गत डैम पर पिकनिक मनाने गये एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। 10 से 12 युवक पिकनिक मनाने के दौरान तालाब में एक युवक गहरे पानी में डूब गया । बताया जा रहा है कि सभी यवक नहाने के लिए डैम में उतरे थे पानी गहरा होने के चलते एक युवक गहरे पानी में चला गया । दोस्तों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वो गहरे पानी में डूब गया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पिकनिक मनाने गये मृतक युवक को पानी की गहराई का पता नहीं लग पाया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डैम में हादसा हो गया।