CG Police Admit Card : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड 4 नवंबर 2024 को जारी होंगे। परीक्षार्थी cgpolice.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीजी पुलिस में कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 16 नवंबर 2024 से होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक नापजौख परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (डीवी, पीएसटी, पीईटी) एक साथ रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में होंगे।

शारीरिक नापतौल परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं।

आज का पोल
2k लोगों ने हिस्सा लिया
विधानसभा चुनाव के नतीजे जैसा आपने सोचा था वैसे ही आए?

क्या होनी चाहिए कद काठी

  • पुरुष की लंबाई कम से कम 168 सेमी हो। महिला की लंबाई कम से कम 158 सेमी हो।
  • पुरुष अभ्यर्थी का सीना कम से कम 81 सेमी हो। फुलाकर 86 सेमी हो।

फिजिकल टेस्ट
(लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़)-100 अंक एवं लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित) – 100 अंक होंगी।

आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक

दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा-100 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट – 25 अंक होंगे।

जिला / इकाई पदों की सख्या

चयनितों को मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक वेतन रु 19500/- प्रतिमाह) का वेतनमान मिलेगा।

Spread the love