अंबिकापुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने धोखाधड़ी करके विवाह करने और लगातार दहेज में कार और रुपये नहीं लेने का उलाहना देकर लगातार रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
बरेजपारा कादम्बी चौक निवासी उजमा नाज ने पुलिस को बताया है कि उसका विवाह 05 फरवरी 2023 को आकिब जावेद पिता अब्दुल बारी निवासी मुस्तफाबाद खन्ना टेलर्स हाउस गाजीपुर उत्तर प्रदेश के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के एक माह बाद से ही पति आकिब जावेद, सास सबनम बारी, ससुर अब्दुल बारी व जेठ मासुम रजा के द्वारा लगातार दहेज में रुपये की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। बीते 14 अप्रैल को सास से स्वयं का अंगूठी मांगने पर वह गाली-गलौज करने लगी। इसके बाद जेठ व सास के द्वारा मारपीट किया गया। पति भी उसके साथ कई बार मारपीट किया। विवाहिता ने बताया है कि विवाह के समय उसके पिता के द्वारा अपने हैसियत के अनुरूप घरेलू सामान दिया था, लेकिन विवाह के एक माह में ही इनका रंग बदल गया। पति और सास, ससुर के द्वारा मुम्बई में नए घर के लिए पैसे की आवश्यकता बताते हुए मकान मालिक को पैसा देने के लिए रुपये की मांग की जा रही थी। रुपये देने में असमर्थता जताने पर पति, सास, ससुर दहेज में कार, नगद नहीं लेने की बात कहकर उलाहना देने लगे और पिता से 3 लाख रुपये मंगाने के लिए दबाव बनाया। पति आकिब जावेद को 65 हजार रुपये और 30 हजार रुपये दी थी। लगभग 5 लाख रुपये लेने के बाद भी रुपये की मांग खत्म नहीं हुई। विवाहिता ने अपने पति पर और भी गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट करने की जानकारी दी है। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

Spread the love