ज्वेलरी, वाहन, बर्तन, इलेक्ट्रानिक दुकानों में काफी भीड़ उमड़ी
अंबिकापुर। धनतेरस पर्व पर मंगलवार को बाजार में रौनक दिखाई दी। आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में जमकर खरीददारी हुई। पुलिस की सख्ती के कारण मुख्य मार्गों में स्थित बाजार में जाम की स्थिति कम रही, लेकिन कुछ मार्गों में लंबा जाम रहा। शहर के भीतर चारपहिया वाहनों की आवाजाही रोकने के कारण मुख्य बाजार स्थलों की ओर भीड़भाड़ कम देखने को मिल रही थी।
धनतेरस पर्व के मौके पर लोग कुछ ना कुछ अवश्य खरीदते हैं, जिससे बाजार में लोगों की आवाजाही बनी रहती है, दुकान गुलजार नजर आते हैं। हर बार की तरह इस बार भी धनतेरस पर्व पर मंगलवार को सुबह से ही स्कूल रोड, सदर रोड, देवीगंज रोड में स्थित दुकानों को सजाया गया था। सुबह बाजार भी जल्दी खुला, जिसके कारण लोग जल्दी खरीददारी करने के लिए शहर में पहुंच गए थे। शहर के सर्राफा कारोबारियों के यहां ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्राहक काफी संख्या में नजर आ रहे थे। इसका बड़ा कारण दीपावली के बाद एकादशी का त्यौहार, उसके उपरांत विवाह का मूहुर्त प्रारंभ होना है। इसके लिए अभी से लोग आभूषणों की खरीददारी में जुट गए हैं। भले ही सोना-चांदी का भाव आसमान पर पहुंच गया है परन्तु शहर के सोना महल सदर रोड, परशु आभूषण भंडार गुदरी बाजार गली, श्री जगदम्बा आभूषण भंडार सदर रोड सहित अन्य ज्वेलरी दुकानों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी।
वाहनों की जमकर खरीदी
आटोमोबाइल सेक्टर में भी धनतेरस के मौके पर जमकर धनवर्षा हुई। इस बार भी विभिन्न कंपनियों ने वाहनों की बिक्री के लिए त्योहार विशेष पर कई प्रकार के ऑफर रखे थे, इसका भी असर खरीददारी पर दिखा और लोग वाहन लेने के लिए शहर के ऑटोमोबाइल्स दुकानों में पहुंचे थे। अम्बिका सुजुकी बनारस रोड, सरगुजा हीरो खरसिया रोड, महामाया होंडा एमजी रोड, जैनसंस ट्रैक्टर्स नमनाकला रिंग रोड के संचालकों ने बताया कि धनतेरस के पहले ही कई खरीददार अपने मनपसंद वाहन के लिए अग्रिम देकर बुकिंग करा लिए थे, इसके बाद धनतेरस के दिन वाहनों को लेने के लिए पहुंचे। दीपावली के दिन वाहन लेने के लिए भी कई ग्राहकों ने बुकिंग की है। बाजार में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ गया है, जिससे इसकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
बर्तन दुकानों में जमकर हुई खरीददारी
शहर के बर्तन दुकानों में भी रौनक रही। बर्तन दुकानों में ज्यादातर महिलाओं की तादाद नजर आ रही थी, वहीं रसोई के साथ ही अन्य सामानों की भी खरीददारी करने में महिलाएं लगी थीं। बड़े बर्तनों से लेकर छोटे-छोटे अन्य सामानों की भी बिक्री जमकर हो रही थी, वहीं लोग पूजा के लिए थाल व अन्य स्टील के सामान खरीदने में भी काफी रूचि ले रहे थे।
मूर्तियों, दीया बाती लेने उमड़े लोग
दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी गणेश जी की पूजा की जाती है इसके लिए बाजार में मूर्तियों की भारी मांग को देखते हुए स्कूल रोड सहित नगर में अन्य स्थानों पर भी मूर्तियों का बाजार सजा हुआ था। इसके अलावा दीयों व अन्य सजावटी सामानों, आर्टिफिशियल फूल का सामान लोगों द्वारा खरीदा जा रहा था। धनतेरस पर झाडू खरीदने की भी परंपरा है, इसे शुभ माना जाता है। स्कूल रोड़ से गुदरी चैक तक के मार्ग पर दीया व झाडू की दुकानें लगी हुई थी। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने यहां अस्थाई दुकानें लगाई थी।
कुछ सड़कों में लगता रहा जाम
पुलिस द्वारा धनतेरस पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने ताकत झोंकी गई है। कई मार्गों को तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे शहर में जाम की स्थिति यदा-कदा ही बन रही थी। सदर रोड, गुदरी बाजार मार्ग में रह-रहकर जाम लग रहा था। मौजूद पुलिसकर्मी रास्ता क्लीयर करवाने ताकत झोंक रहे थे। सोमवार को देर शाम हुई बारिश के बाद मंगलवार को सुबह से मौसम साफ रहने के कारण धनतेरस से बाजार की रंगत बढ़ी हुई नजर आई।