अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा माई भारत पोर्टल के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी रानी रजक के नेतृत्व में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दूसरे दिन 28 अक्टूबर, सोमवार को यातायात पुलिस के सहयोग से एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा घड़ी चौक स्थित चौराहे पर यातायात प्रबंधन किया गया। यातायात पुलिस द्वारा सुगम यातायात बनाने, किसी प्रकार की दुर्घटना, ट्रैफिक जाम या अन्य समस्याओं से बचने से प्रेरित किया। ट्रैफिक सिग्नल और सड़क संकेतक के बारे में जानकारी दी। सड़क के किनारे विभिन्न संकेतक बोर्ड लगाकर यातायात के नियमों, दिशा-निर्देशों, गति सीमा आदि की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया रेड लाइट, ग्रीन लाइट और येलो लाइट के माध्यम से यातायात को कैसे नियंत्रित किया जाता है। इसके बाद एनएसएस के स्वयंसेवक, ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर व्यस्त चौराहे पर यातायात को नियंत्रित किए। वाहन चालकों को सही दिशा का ज्ञान कराने के साथ ही पदयात्रियों को सड़क पार कराने व यातायात प्रबंधन का कार्य किया गया। यातायात प्रबंधन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के सहायक अध्यापक प्रियलता जायसवाल, प्रीति साहू, उर्मिला यादव, सविता यादव, राधिका चौहान, पूजा रानी, अशैक्षणिक कर्मचारी गोल्डन सिंह की उपस्थिति रही।

Spread the love