बिश्रामपुर। नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड नंबर सात के कांग्रेसी पार्षद रविशंकर बउवा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी तक इस्तीफा स्वीकार के संबंध में पार्टी की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड नंबर सात के कांग्रेसी पार्षद रविशंकर बउआ ने गत दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े को मोबाइल वाट्सअप पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि कांग्रेसी पार्षद रविशंकर बउवा पिछले भाजपा सरकार में भाजपा के सदस्य थे और प्रदेश में वर्ष 2018 में हुए सत्ता परिवर्तन उपरांत कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। निकाय चुनाव को अब चंद दिन बचे होने पर कांग्रेसी पार्षद रविशंकर बउवा द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भेज निर्दलीय अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ने की तैयारी किए जाने की चर्चा चल रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने बताया कि नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड नंबर सात के कांग्रेसी पार्षद रविशंकर बउवा ने पिछले दिनों मोबाइल वाट्सअप पर अपना इस्तीफा भेजा गया है, जिसके लिए संगठन स्तर पर चर्चा की जा रही है। सभी की रायशुमारी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। कांग्रेसी पार्षद रविशंकर बउवा के निकाय चुनाव से ठीक पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने को पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं कुछ लोगों द्वारा इसे अनुचित व स्वार्थ की राजनीति मानकर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी पार्षद रविशंकर बउवा द्वारा प्रदेश में कांग्रेस सरकार का सत्ता परिवर्तन उपरांत बदलाव होने के बाद से ही पुनः भाजपा में शामिल होने का प्रयास किया जाने लगा था।