बिश्रामपुर। बलरामपुर पुलिस थाने में युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े के उपस्थिति में मंगलवार को बस स्टैंड में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर पुतला फूंक दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन उपरांत कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कानून व्यवस्था बिगड़ने से लोगों में भय का वातावरण निर्मित होने लगा है। यहां पर कांग्रेसियों द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। यहां पर कांग्रेसियों द्वारा मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन किए जाने उपरांत पुलिस ने आनन फानन में पहुंचकर झुमाझपटी करते हुए पुतला के आग को पानी डालकर बुझा दिया। पुतला दहन कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, बिश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव, शशि सिंह, रामचंद्र यादव, नुनु सिंह, दीप्ति स्वाई, संजय डोसी, रमेश दनौदिया, केके सिंह, मनोज डालमिया, अंशुल गोयल, चंदन सिंह, अनुपम फिलिप, श्रवण गिरी, जफर हैदर, नीरज सिंह, राहुल सिंह, पीयूष तिवारी, संजीत यादव, सरफराज सहित अन्य कांग्रेसी सक्रिय रहे।

Spread the love