कोरबा : दिनदहाड़े नहर मार्ग में बाइक सवार युवक को धमकाते हुए तीन हजार रुपये व मोबाइल लूट कर बाइक में युवक भाग गए। शिकायत के बाद पुलिस ने विवेचना कर एक नाबालिग समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया।
घटना कोतवाली अंतर्गत 26 अक्टूबर को दोपहर दो बजे की है। मो पिरूद्दीन अंसारी 26 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना बांकीमोंगरा दोपहर दो बजे ला कालेज कोरबा आया था। वहां से तीन- चार बजे के बीच कालेज से अपने घर बांकीमोंगरा सुनालिया चौक से होते हुए अग्रसेन चौक रोड से जा रहा था। महेंद्रा वर्कशाप के पहले सुनालिया रोड में पहुचा था, तभी फोन आने पर रूककर बात करने लगा। इसी बीच दो बाइक में सवार तीन- तीन युवक बैठ कर आए। इनमें तीन लड़कों ने डरा धमका गाली गलौच किया और मेरा फोन रियलमी नाइन प्रो व पाकिट से रखे तीन हजार रुपये को लूट लिए। दो युवक एक- एक बाइक में सवार थे और वाहन चालू रखे हुए थे। घटना के बाद सभी बाइक में सवार होकर अग्रसेन चौक की ओर भाग गए।

भागते वक्त घटना की जानकारी किसी को देने एवं रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की पतासाजी शुरू की। साथ ही साइबर टीम को भी सक्रिय किया। इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित कर मामले में शामिल पांच आरोपित सूरज यादव 21 साल निवासी ईमलीडुग्गू भैयालाल गली, बाबी दास 22 साल निवासी रेल्वे स्टेशन ईमलीडुग्गू, शिवम दास 21 साल निवासी रेल्वे स्टेशन, ज्ञानेश्वर बरेठ 20 साल निवासी रामनगर कालोनी के पास मुड़ापार, सम्राट चौहान 19 साल निवासी ईमलीडुग्गू भैयालाल गली एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से तीन हजार नगद समेत एक मोबाइल जब्त किया। सभी आरोपितों के विरूद्ध धारा 309 (6), 310 (2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Spread the love