प्रतापपुर: वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के धरमपुर से लेकर टुकुडांड़ इलाके में नौ हाथियों का दल लगभग एक पखवाड़े से विचरण कर रहा है। शुक्रवार को इस दल के पांच हाथी वनक्षेत्र धरमपुर के गणेशपुर जंगल वन विभाग द्वारा बनाए गए बांध में जलक्रीड़ा करते दिखे। इस नजारे को वन विभाग की निगरानी दल ने कैमरे में कैद किया। इस दल में उप वन मंडलाधिकारी आशुतोष भगत, रेंजर उत्तम मिश्रा उनकी टीम व हाथी मित्र दल शामिल हैं। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें हाथी बांध में लबालब भरे पानी में मस्त अंदाज के साथ तैरते हुए जलक्रीड़ा कर रहे हैं।

स्नान के बाद पांचों हाथी चिंघाड़ लगाते हुए जंगल की ओर निकल गए। बता दें कि पंद्रह दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहे नौ हाथियों के दल ने अभी तक गन्ना व धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई जनहानि नहीं पहुंचाई है। वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल मुनादी के माध्यम से हाथियों की लोकेशन की जानकारी ग्रामीणों के साथ लगातार साझा कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने व जंगल की ओर न जाने की समझाइश भी दे रहे हैं। वन विभाग ने हाथियों के ग्राम कनकनगर, गोटगंवा, सिलफिली व टुकुडांड़ की ओर जाने की संभावना व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। जिससे किसी तरह की विपरित परिस्थिति न बने

वन मार्ग के पास पहुंचे हाथी, मार्ग को किया गया बंद-
वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के वनक्षेत्र धरमपुर व टुकुडांड़ में विचरण कर रहा नौ हाथियों का दल शनिवार की सुबह वनक्षेत्र धरमपुर के अंतर्गत हाथी विचरण क्षेत्र के वन मार्ग के आसपास पहुंच गया था। इसके बाद वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल ने एहतियात के तौर पर बैरडांड़ चिटकाबहरा से कनकनगर, दुप्पी व चौरा की ओर जाने वाले वन मार्ग को अस्थाई बेरियर लगाकर बंद कर दिया था। इस दौरान उप वन मंडलाधिकारी आशुतोष भगत भी मौके पर मौजूद रहकर वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल को जरुरी दिशा निर्देश दे रहे थे। वन मार्ग के नजदीक हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए राहगीरों व आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को उक्त मार्ग का उपयोग न करने की लगातार समझाइश देते हुए किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग से आना जाना करने को कहा जा रहा था।

Spread the love

You missed