सीसीटीव्ही में घर से निकलने के बाद होलीक्रॉस स्कूल तक आईं नजर
अंबिकापुर। केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली दो बच्चियों गायब हो गईं, परेशान स्वजन इनकी खोजबीन में लगे हैं। बच्चियों के अभी तक मनेन्द्रगढ़ रोड में स्थित होलीक्रॉस स्कूल के पास तक आने की पुष्टि हुई है। इसके बाद दोनों कहां गईं, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक शहर के मनेन्द्रगढ़ रोड में रहने वाली अलग-अलग परिवार की कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली 13 वर्षीय दो बच्चियां 25 अक्टूबर की सुबह लगभग 7.30 बजे अपने-अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसमें से एक बच्ची ने अपने पिता से सुबह 7.34 बजे फोन करके घर छोड़ देने के लिए कहा था, जिस पर पिता ने कहा वे अभी दूर हैं, पैदल स्कूल चले जाओ। मनेन्द्रगढ़ रोड में ही स्थित एक फर्म के सीसीटीव्ही कैमरे में बच्ची अकेले स्कूल की ओर जाते नजर भी आ रही है। कन्या परिसर रोड को क्रॉस करने के बाद बच्ची को सहेली मिली और वे केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश नहीं किए बल्कि वापस एक सहेली के घर में आने के बाद यूनिफार्म बदलकर दोनों बैग लेकर घर से निकल लिए। इस दौरान लड़की का भाई घर में था, जो इन्हें ड्रेस बदलकर घर से निकलते देखा, लेकिन वह सोचा कि सिविल ड्रेस में स्कूल जा रही होंगी। दोनों के नीयत समय में स्कूल से घर नहीं लौटने पर स्वजनों की चिंता बढ़ी और वे इनकी तलाश में जुटे। इस दौरान पता चला कि दोनों स्कूल नहीं गए हैं। तलाश के दौरान आसपास के सीसीटीव्ही को खंगालने पर इनका रूख घर से निकलने के बाद इनका रूख स्कूल की ओर न होकर गांधी चौक की ओर नजर आ रहा है। सीसीटीव्ही फुटेज में दोनों बच्चियां होलीक्रॉस स्कूल तक सुबह 8.15 बजे के लगभग नजर आई हैं। इसके बाद बच्चियां कहां गईं यह अस्पष्ट है। स्वजन को संदेह है कि बच्ची का घर के मोबाइल फोन में सोशल मीडिया में कुछ बातचीत हुआ है, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया है। बहरहाल बच्चियों के गायब होने से परेशान स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस थाने में भी दी है और सीसीटीव्ही के माध्यम से बच्चियों का सुराग लगाने में लगे हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों बच्चियों का पता नहीं चल पाया है।