लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-130 जूनाडीह में बीती रात एक सूने मकान से चोरों ने जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने जेवरात के छोटे डिब्बे सहित कुछ अन्य सामानों को घर के बाहर फेंक दिया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और घर वालों के नहीं रहने की स्थिति में मौका मुआयना करके वापस लौट गई। चोरी गए सामानों का वास्तविक आंकलन घर स्वामी के आने के बाद ही हो पाएगा।
जानकारी के मुताबिक ग्राम जूनाडीह निवासी यूनुस खान के घर के सभी सदस्य बिहार में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं। इधर 25-26 अक्टूबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने लोहे के रॉड से घर के चैनल की हुंडी को तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी व पेटी में रखे सोने के जेवरात सहित अन्य सामानों को चोरी कर ली। घर के अंदर के सामानों को खंगालने के बाद चोर जेवरात के छोटे डिब्बे और कंबल पैकेट को घर के बगल में ही फेंक कर चलते बने। 26 अक्टूबर, शनिवार की सुबह लगभग 6.30 बजे पड़ोसियों ने घर के बाहर बिखरे सामान और चैनल को क्षतिग्रस्त देखकर लखनपुर पुलिस और घरवालों को इसकी सूचना दी। पुलिस समाचार लिखे जाने तक घर स्वामी के आने का इंतजार कर रही है। बता दें कि क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरियां हो रही हैं, जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम है। क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति किराए के मकान में निवास कर रहे हैं, इनका रिकार्ड शायद ही पुलिस के पास हो। ऐसे में पुलिस को बाहरी लोगों का चिन्हांकन करना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक पुलिस की पहुंच आसान हो सके।

Spread the love