सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, पुलिस तलाश में जुटी
अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में अस्पताल परिसर के अंदर खड़ी स्कूटी को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्कूटी का हैंडल लॉक तोड़ने के बाद स्कूटी को चोरी करके युवक वहां से फरार हो गया। मणिपुर पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में लगी है।
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स संगीता केरकेट्टा बीते शुक्रवार को रोजाना की भांति अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीसी 8263 से अस्पताल आई थी। स्कूटी को अस्पताल परिसर में मेडिकल रिकॉर्ड रूम के सामने खड़ी करके वह काम करने चली गई। शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद जब वह बाहर निकली तो स्कूटी गायब देखकर उसके होश उड़ गए। काफी प्रयास के बाद भी स्कूटी नहीं मिलने पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो एक युवक स्कूटी का हैंडल लॉक तोड़ते और स्कूटी चोरी करके ले जाते दिखाई दिया। चोरी की यह घटना शाम 6.30 बजे से 8 बजे के बीच की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के तलाश में जुट गई है।

Spread the love