दुर्ग। जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है, शिवनाथ नदी स्थित महमरा ऐनीकट में आज शाम पिकनिक मनाने गए 10 कॉलेज स्टूडेंट्स में से दो डूब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को आसपास स्थित मछुआरों के द्वारा बचा लिया गया। दुर्ग कोतवाली पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि सेंट थॉमस कॉलेज रुआबाँधा भिलाई में अध्यनरत 10 कॉलेज स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने के लिए शिवनाथ नदी दुर्ग स्थित महमरा ऐनीकट पहुंचे थे। शाम होते होते नहाने के नाम पर महमरा ऐनीकट में उतरे थे। परंतु इस दौरान दो स्टूडेंट्स डूबने लगे, जिसे आसपास के मछुआरों ने देख लिया, किसी तरह एक को बाहर निकाला जबकि दूसरा डूब गया। मृतक आचरण कुजूर रिसाली में पीजी में रह रहा था।मूलत रायगढ़ का रहने वाला था। जबकि दूसरा कुणाल टांडी बीजापुर का रहने वाला है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  •  
Spread the love