शहर के मुख्य मार्गो पर वन वे चालू कराने की कार्ययोजना बनाएं
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने रात्रि गस्त व पुलिस पेट्रोलिंग के निर्देश
अंबिकापुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी सहित यातायात प्रभारी को आगामी त्यौहार दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए व शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु शहर के मुख्य मार्गों पर वन वे व्यवस्था लागू करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। इससे आम नागरिकों को ट्रैफिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। आईजी ने तत्संबंध में समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने आए दिन शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था की समस्याओं को संज्ञान में लिया है और शहर के मुख्य मार्गों पर वन वे चालू करने की कार्य योजना बनाने कहा है, जिससे आम नागरिकों को ट्रैफिक व्यवस्था में किसी तरह से परेशानी न हो। भारी वाहनों को शहर में समय सीमा की भीतर प्रवेश वर्जित करने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी लगातार भ्रमण करते रहे, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने हेतु शहर में जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर आईजी ने नाराजगी जताई और कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों से निरंतर रात्रि गस्त व पेट्रोलिंग कराएं, जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, डीएसपी अमित पटेल, यातायात प्रभारी/रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत सहित कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी मणिपुर दुर्गेश्वरी चौबे, उपस्थित रहे।
असमाजिक हरकतों में शामिल लोगों की खैर नहीं
बैठक के दौरान आईजी सरगुजा ने पर्व, त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कड़े शब्दों में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में क्षेत्र में असमाजिक तत्वों द्वारा चैन स्नैचिंग, चोरी या नशीले मादक पदार्थों का कारोबार न किया जाए, इसका ध्यान रखें। इसके अलावा नशे का सेवन करते हुए पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है आम जनता को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े, शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपन्न कराएं।