नवरात्र आरंभ व श्री अग्रसेन जयंती के मौके पर बने हालात पर एमआईसी सदस्य ने जताई आपत्ति
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के मनमाने कार्यप्रणाली की वजह से नवरात्रि और अग्रसेन जयंती के दौरान अंबिकापुर शहरवासियों के लिए पेयजल वितरण में बाधा पड़ने की आशंका है। इस बात की जानकारी निगम के एमआईसी सदस्य और पेयजल आपूर्ति विभाग के प्रभारी द्वितेन्द्र मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह से ही कतकालो फिल्टर प्लांट, जहां से शहर को पेयजल आपूर्ति होती है, में विद्युत आपूर्ति बंद थी। इसका कारण जानने के लिए वे विद्युत विभाग के ग्रामीण कार्यपालन अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया तो कार्यपालन अभियंता के 2 सार्वजनिक नंबर बंद मिले। किसी तरह जब उनसे संपर्क हुआ तो उन्होंने कहा कि कतकालो क्षेत्र में मेंटेनेंस के लिए आज 7 घंटे बिजली कटौती होगी, हमने इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से दे दी है। द्वितेन्द्र मिश्रा ने इस पर एतराज जताते हुए उनसे पूछा कि कतकालो फिल्टर प्लांट जहां से शहर में पेयजल सप्लाई होती है, वो अति आवश्यक सेवा का क्षेत्र है, वहां बिजली कटौती के लिए विद्युत विभाग ने इन सामान्य रूटीन प्रक्रिया को क्यों चुना। कार्यपालन अभियंता को उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विद्युत कटौती करने के पहले विद्युत विभाग को महापौर और निगम आयुक्त से औपचारिक चर्चा करनी चाहिए थी, न कि मनमाना रूटिन व्यवहार अपनाना चाहिए था। बिजली कटौती के लिए चुने गए दिन के लिए उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि आज नवरात्र का प्रथम दिन होने के साथ ही अग्रसेन जयंती भी है। 7 घंटे की विद्युत कटौती के बाद आज सायं के साथ ही शुक्रवार सुबह की पेयजल सप्लाई प्रभावित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को मेंटेनेंस के नाम पर कटौती का दिन चुनने के लिए दूरदर्शिता अपनानी चाहिए थी। विद्युत विभाग की अदूरदर्शिता के कारण पेयजल आपूर्ति में आने वाली बाधा के लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया है साथ ही यह भी कहा कि निगम के सीमित संसाधनों के बावजूद शुक्रवार सुबह तक पेयजल आपूर्ति हो, इसके लिए प्रयासरत रहेंगे।