अंबिकापुर। शहर के थाना चौक में मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच में लिया है।
मायापुर निवासी राजेश गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि 01 अक्टूबर को रात करीब 10 बजे वे महामाया चौक की ओर से कार से अपने घर जा रहे थे, इस दौरान थाना चौक के पास कुछ सामान लेने के लिए रूके थे। कार से उतरने पर दीपक गुप्ता, बाबा दुबे, सलाउद्दीन, सौरभ मिश्रा, तुसार उर्फ प्रखर मिश्रा, मुनी श्रीवास्तव, शम्भू जायसवाल सहित अन्य इनोवा कार एवं बाइक में आए और उन्हें घेरकर गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि गाली-गलौज करने से मना करने पर मारकर खत्म कर देने की धमकी देते हुए कार से तलवार, बंदूक निकालने की बात वे कहने लगे। इस दौरान उनका लड़का प्रिंस गुप्ता, गुदरी बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था, जो मारपीट होते देखकर बीच-बचाव करने लगा, तो वे उसके साथ भी मारपीट किए। जब वे थाना की ओर जाने लगे तो थाना के गेट के पास भी घेरकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों सहित अन्य के विरूद्ध धारा 115(2), 191(2), 296, 351(2) का मामला दर्ज किया है।
वहीं हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले संतोषधर दुबे ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 01 सितम्बर की रात को करीब 10.30 बजे वह अपने साथी दीपक गुप्ता के साथ इनोवा कार से घर की ओर जा रहा था। जब वे थाना चौक के पास पहुंचे, तो वहां राजेश गुप्ता पहले से मौजूद था। राजेश ने तुम लोगों के पास ज्यादा पैसा हो गया है, कहते हुए गाली देकर पेट्रोल डालकर आग लगा देने की धमकी देने लगा। गाली-गलौज करने से मना करने पर उसका पुत्र प्रिंस गुप्ता अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया और सभी मिलकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे। बीच-बचाव कर रहे दीपक गुप्ता के साथ भी वे मारपीट किए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) का मामला दर्ज किया है।