आरोपियों की तीन राज्यों के पुलिस को थी तलाश, झारखंड पुलिस ने 50-50 हजार रुपये ईनाम किया था घोषित
बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पुलिस को रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में दिन-दहाड़े हुई लूट, डकैती के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में ऐतिहासिक सफलता मिली है। पुलिस ने लूट के आदतन आरोपी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसकी तीन राज्यों बिहार, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ की पुलिस को तलाश थी। इन राज्यों में आरोपियों के विरूद्ध लूट, डकैती हत्या एवं हत्या के प्रयास के कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। झारखंड पुलिस ने आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये ईनाम घोषित किया था। जिले की पुलिस टीम को मिली इस बड़ी सफलता पर पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ शासन ने बधाई दी है और पुरस्कृत करने की घोषणा की है। घटना में शामिल दो सहयोगी फरार है, इनके तलाश में पुलिस लगी है।
बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने घटनाक्रम का पर्दाफास करते हुए बताया कि 11 सितम्बर, बुधवार को दोपहर करीब 01.30 बजे हथियारबंद अज्ञात आरोपियों के संगठित समूह ने रामानुजगंज गांधी मैदान के सामने स्थित राजेश ज्वेलर्स में घुसकर प्रतिष्ठान के मालिक राजेश सोनी पिता जगदीश प्रसाद सोनी, निवासी रामानुजगंज को तमंचे के दम पर जख्मी करके सोने-चांदी का आभूषण कीमत लगभग 2 करोड़ 85 लाख रुपये व नगद रकम 07 लाख रुपये, कुल 2 करोड़ 92 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूटकांड के बाद आरोपी झारखंड की ओर भागे थे। इसकी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और तमाम प्रयास के बाद भी आरोपी भाग निकलने में सफल हो गए थे। मामले में राजेश सोनी की रिपोर्ट पर थाना रामानुजगंज में धारा 309 (6) बीएनएस, व 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की विवेचना दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर शैलेन्द्र पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रकरण की विवेचना शुरू की और आरोपियों की धर-पकड़ एवं लूटे गए ज्वेलरी और रुपये बरामद करने पुलिस टीम का गठन कर झारखंड, बिहार के लिए रवाना किया था। पुलिस टीम सभी संदिग्ध स्थानों पर जहां आरोपियों का पता चलने की संभावना थी, वहां खोजबीन में लगी थी। इस दौरान घटना एवं आरोपियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू की थी।
अतिरिक्त पुलिस बल की लेनी पड़ी मदद
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने पदभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद राजेश ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना के सभी बिंदुओं का विस्तृत अवलोकन करके प्रकरण से संबंधित सभी जानकारियों को एकत्र किया। उन्होंने विवेचना में सामने आए तथ्यों एवं साइबर सेल के माध्यम से मिली टेक्निकल जानकारी के आधार पर आरोपियों की धर-पकड़ एवं लूट किए गए माल-मशरूका को बरामद करने पृथक-पृथक टीमों का गठन कर आरोपियों के संभावित ठिकानों झारखंड, बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब के लिए रवाना किया। पुलिस टीम के अथक मेहनत एवं साइबर सेल के जरिए घटना में शामिल 05 मुख्य अरोपियों की पहचान के बाद विवेचना पर पड़ रहे भार को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगाया गया।
दिल्ली पुलिस के सहयोग से इन्हें किया गिरफ्तार
दिल्ली से मुख्य अरोपी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकी, उम्र 24 वर्ष एवं उसका भाई घटना का मास्टर माइंड सोनू सोनी द्वय निवासी ग्राम चैनपुर, थाना चैनपुर, जिला पलामू तथा उसके मामा अरविन्द सोनी को दिल्ली पुलिस के सहयोग से पुलिस नेे कब्जे में लिया। पुलिस टीम ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों व घटना में शामिल अन्य अरोपियों से लूटे गए ज्वेलरी व नगदी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद मोनू सोनी एवं सोनू सोनी के निशानदेही पर कुछ मशरूका रखने वाली सोनू की गर्लफ्रेंड अंजनी एक्का को मोहाली से पुलिस कब्जे में ली। आरोपियों की निशानदेही एवं टेक्निकल संसाधनों की मदद से घटना के फरार 02 मुख्य अरोपी राहुल मेहता निवासी महावीरगंज, थाना अम्बा, जिला औरंगाबाद एवं विक्की सिंह 24 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ, थाना अम्बा जिला औरंगाबाद को पुलिस ने कब्जे में लिया गया।
आरोपियों से बरामद की गई लूट की संपत्ति
सोना 3.354 किलोग्राम, चांदी 07 किलो 280 ग्राम, दो बैंक एकाउंट से 05 लाख 80 हजार रुपये,
01 बोलेरो वाहन, 02 अपाचे बाइक, 02 नग पिस्टल, कुल कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये।
मुख्य आरोपी कई संगीन अपराधों में शामिल
मुख्य आरोपी सोनू सोनी एवं मोनू सोनी के विरूद्ध बिहार, झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, हत्या एवं हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं, जो घटना के बाद काफी दिनों से फरार थे। इसके विरूद्ध थाना चैनपुर (पलामू) में अपराध क्रमांक 256/2018 धारा 392 भादवि, थाना पलामू में अ.क्र. 248/2020 धारा 392, 395, 412 भादवि, थाना चैनपुर (पलामू) में अ.क. 08/2023 धारा 392 भादवि, थाना चैनपुर (पलामू) में अपराध कमांक 122/2023 धारा 392 भादवि, थाना सोनारी में अ.क्र. 68/24 धारा 395, 412 भादवि, 25 (1)-1 (बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, थाना गुमला में अपराध कमांक 291/2024 धारा 310 (1), 311 बीएनएस, थाना सुखदेवनगर (रांची) में अ.क्र. 328/2024 धारा 392 भादवि का मामला दर्ज है।
पुलिस टीम में इनका रहा अहम योगदान
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूट किए गए माल-मशरूका की बरामदगी में अंकित गर्ग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के मार्गदर्शन व वैभव बैंकर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर- रामानुजगंज के निर्देशन में शैलेन्द्र पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, याकूब मेमन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज ने सम्पूर्ण टीम का नेतृत्व किया। टीम में शामिल रमाकांत तिवारी, निरीक्षक, थाना प्रभारी रामानुजगंज, संतलाल आयाम, निरीक्षक थाना प्रभारी रघुनाथनगर, निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, थाना प्रभारी बसंतपुर, हिम्मत सिंह शेखावत उप निरीक्षक चौकी प्रभारी तातापानी, सुभाष कुजूर उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बरियों, सउनि अश्विनी सिंह चौकी प्रभारी विजयनगर व राधेश्याम विश्वकर्मा थाना चांदो, मायापति सिंह प्रधान आरक्षक थाना रामानुजगंज, प्रधान आरक्षक शीपक रंजन शर्मा चौकी गणेश मोड़ व नारायण दास तिवारी थाना बलरामपुर के अलावा साइबर सेल बलरामपुर की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
* मोनू सोनी उर्फ राज सोनी बुकी 24 वर्ष, निवासी ग्राम चैनपुर पलामू।
* सोनू सोनी उर्फ आनंद सोनी 30 वर्ष, निवासी ग्राम चैनपुर पलामू झारखंड।
* राहुल मेहता 22 वर्ष, निवासी महावीरगंज थाना अम्बा जिला औरंगाबाद।
* विक्की सिंह 24 वर्ष निवासी ग्राम जमुआ थाना अ्रम्बा जिला औरंगाबाद।
* अरविंद सोनी (सोनू का मामा) निवासी ग्राम चैनपुर पलामू झारखंड।
* अंजनी एक्का (सोनू की गर्लफ्रेंड)।