पुलिस ने किया चोरी का सोना, चांदी और नगदी बरामद
मनेंद्रगढ़ (एमसीबी)। जिले के सिटी कोतवाली थाना मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत आमाखेरवा इलाके में लगातार हुई तीन चोरियों के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी एक चोर सहित चोरी के जेवरात गलाने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद और गलाया हुआ चांदी एवं सोने को भी जप्त कर लिया है। एडिशनल एसपी ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पहले प्रकरण में प्रार्थी रामकृपाल यादव आ. स्व.गोपीनाथ यादव उम्र 53 वर्ष निवासी क्वाटर नं. 4/3 एस.ई.सी.एल. आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 20 अगस्त 2024 से 26 अगस्त 2024 के बीच कोई अज्ञात आरोपी घर का ताला तोड़कर सोना, चांदी एवं नगद लगभग 50,000 रूपये का चोरी कर लिया है। दूसरे प्रकरण में प्रार्थी ललित प्रकाश तिर्की आ. स्व. जोसेफ तिर्की उम्र 53 वर्ष निवासी एम.आर.एस. कालोनी आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था की 15 सितम्बर 2024 से 17 सितम्बर 2024 के बीच कोई अज्ञात आरोपी घर का ताला तोड़कर लगभग 20000 रूपये के सामान को चोरी कर लिया है। तीसरे प्रकरण में प्रार्थी आकाश
कुमार शर्मा आ. पंडित विनोद शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 16 आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 सितम्बर 2024 की दरमियानी रात कोई अज्ञात आरोपी घर का ताला तोड़कर सोना, चांदी के
सामान लगभग 63000 रूपये को चोरी कर लिया है। चोरी की घटना में वृद्धि होने पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध
सख्त कार्यवाही के लिये पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग सरगुजा रेंज और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा तीनों चोरियों की सूक्ष्मता से कड़ी दर कड़ी जांच की जाने लगी एवं मुखबिर तैनात किये गये। जांच के दौरान आसपास के क्षेत्रों में गहन पूछताछ एवं आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाने लगी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर विक्रम सिंह निवासी खोगापानी को विशेष टीम के द्वारा तलब कर पूंछताछ करने पर उसने तीनों चोरी को करना कबूल किया। आरोपी द्वारा बताया गया कि सूने मकान / घर तथा जिन घरो में ताला लगे रहता था। उन घरों का रैकी कर सूने मकान / घर को चिन्हित कर चोरी करता था एवं
चोरी के सामान सोना चांदी को चनवारीडांड में अटल चौक के पास नेशनल हाईवे के किनारे स्थित बजरंगी ज्वैलर्स के मालिक अमल कुमार दास आ. स्व. उपेन्द्रनाथ दास निवासी चनवारीडांड मनेन्द्रगढ़ को बेच देता था। आरोपी द्वारा फिर से घटना करने की तैयारी एवं रैकी की जा रही थी जिसे विशेष टीम ने अपने गिरफ्त में लेकर आमाखेरवा में हुये तीनों चोरी के प्रकरण का खुलासा किया। आरोपी विक्रम सिंह के द्वारा पूर्व में खोगापानी क्षेत्र में भी चोरी किया गया था जिसमें गिरफ्तार किया जा चुका है।विक्रम सिंह पिता बाबू सिंह उम्र 22 वर्ष वार्ड नं. 15 बीसीएम खोगापानी निवासी ट्रैक्टर चलाने का काम भी करता था। पुलिस ने नगदी रकम 52000/- रूपये, चांदी के बर्तन और जेवर गला हुआ चांदी वजन 800 ग्राम कीमत लगभग 80,000 रूपये, गला हुआ सोना 7 ग्राम कीमत लगभग 49,000 रुपये,घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल कुल रकम 1,81,500 रुपये बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है ।

Spread the love