बिलाईगढ़ । नगर पंचायत भटगांव के उप पंजीयक कार्यालय और नवीन तहसील भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक विवाद उभर आया है। निमंत्रण पत्र में क्षेत्रीय विधायक कविता लहरे का नाम न छापे जाने पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र भेजकर उद्घाटन समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री टंकाराम वर्मा को काला झंडा दिखाने की चेतावनी दी है। इस घटना के बाद प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए यह मुद्दा एक बड़ी चुनौती बन गया है।
कांग्रेस नेताओं की नाराजगी:
कार्यकारिणी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक टंडन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार द्वारा भटगांव नगर में तहसील और उप पंजीयक कार्यालय की घोषणा की गई थी। 4 तारीख को होने वाले इस उद्घाटन में प्रशासनिक निमंत्रण पत्र में विधायक कविता लहरे का नाम नहीं शामिल किया गया। इसके बजाय भाजपा के पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम ही कार्ड पर छापे गए, जिससे कांग्रेसियों में नाराजगी फैल गई है। टंडन ने कहा, “विधायक का पद एक संवैधानिक पद है, और ऐसे में उनके नाम को निमंत्रण पत्र में जगह नहीं देना गलत है।”
प्रशासन और भाजपा पर आरोप:
दीपक टंडन ने भाजपा के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को भी इस मुद्दे पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते ऐसा कार्ड छापा गया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के “छाया विधायक” का कोई संवैधानिक पद नहीं होता, लेकिन पार्टी ने उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह पद दिया है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कदम उठाए और नए निमंत्रण पत्र में कांग्रेस विधायक कविता लहरे का नाम शामिल करवा लिया है। अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस इस नाराजगी के बाद भी प्रभारी मंत्री को काला झंडा दिखाने की अपनी चेतावनी पर कायम रहती है या नहीं।
यह मामला फिलहाल राजनीतिक गर्मी का कारण बन चुका है, और आगामी उद्घाटन समारोह के दौरान क्या होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।