बिश्रामपुर। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म उपरांत मृत भ्रूण के जन्म होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि खडगवां चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केरता निवासी एक युवक पिछले दिनों एक नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले में पीड़िता को पांच महीने की गर्भवती होने उपरांत सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर ले जाया गया, तभी अस्पताल में ही छात्रा ने मृत भ्रूण को जन्म दिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी विक्की कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 (2) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 5, 6 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी यहीं पर नगर में अपने रिश्तेदार के यहां ही रहता था, तभी उक्त घटना को अंजाम दिया था।

Spread the love