अंबिकापुर- बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकोट में सूने मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के लाखों का जेवरात चोरों ने पार कर दिया है। मकान मालिक पत्नी के साथ गोदरमाना ससुराल गया था। पीडि़त के पिता ने मामेल की रिपोर्ट बतौली थाना में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार चन्द्रभान गुप्ता बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकोट का रहने वाला है। इसका दूसरा बेटे हैं। दोनों अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। दूसरा बेटा नितेश २७ सितंबर को घर में ताला बंदकर पत्नी के साथ ससुराल गोदरमाना गया था। १ अक्टूबर की सुबह नितेश के पिता चन्द्रभान ने अपने बेटे के घर देखने गया तो घर का ताला टूटा था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पिता ने घर में चोरी होने की जानकारी अपने बेटा-बहू को दी। सूचना पर दोनों घर पहुंचे और अलमारी में रखे सामान को मिलान करने पर पता चला की १ नग सोने का मांग टीका, १ नग चैन, १ नग नथिया, २ नग कंगन, १ नग लाकेट, ६ नग छुछिया १ नग अंगुठी एवं चांदी का १० नग बिछिया, ३ जोडी पायल नहीं था।

पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
नितेश के पिता ने अपने बेटे के घर में चोरी होने की जानकारी बतौली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं नितेश के पिता चंद्रभान ने मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the love