एमसीबी जिले के सैकड़ों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता लगातार कर रहे पदयात्रा

मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज गिरौधपुरी धाम से रायपुर तक 125 किलोमीटर की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा निकाल रहे हैं जिसमें एमसीबी जिले के कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगातार शामिल होकर पदयात्रा कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार में हुई बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण में निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ता व सतनामी समाज के लोगों तथा कवर्धा जिले के लोहारीडीह में घटित हृदय विदारक घटना से साहू समाज के तीन बेटों की हुई निर्मम हत्या सहित प्रदेश में फैली अराजकता, लचर कानून-व्यवस्था, बढ़ते अपराध व महिला सुरक्षा को लेकर आम जनता को न्याय दिलाने के लिये छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की जा रही है। एमसीबी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरुआत गिरौधपुरी धाम से 27 सितंबर 2024 से हुई है जिसका समापन आज 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के दिन रायपुर में एक विशाल आमसभा के रूप में होगा। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में 125 किलोमीटर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पैदल चलकर रायपुर पहुंचेंगे।
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पूरे प्रदेश के कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का हाथ मजबूत करने के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर पैदल चल रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में हो रहे लूटपाट, डकैती, हत्या और अपराध के विरुद्ध यह छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा आम जनों को भरोसा दिलाने निकली है कि हम उनकी हर हक की लड़ाई लड़ेंगे। न्याय यात्रा के बाद भाजपा की जमीन खिसक जाएगी।

Spread the love