मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) । शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल के कक्षा यू.के.जी के बच्चों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा झगड़ाखांड पुलिस थाना का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि पुलिस हमारे दोस्त होते हैं और वह हमेशा हमारी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। जब भी हमें कोई भी परेशानी होती है हमें पुलिस की मदद लेनी चाहिए। तथा बच्चों को पुलिस के क्रियाकलापों के बारे में भी जानकारी दी। इसके पश्चात थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित कश्यप (टी.आई) ने पुलिस की गतिविधियों से अवगत कराते हुए यह बताया कि बच्चों में पुलिस के प्रति डर नहीं होना चाहिए। तथा किसी भी अजनबी व्यक्ति से कुछ भी समान नहीं लेना चाहिए और ना ही उनके साथ कहीं भी जाना चाहिए और अगर अजनबी व्यक्ति आपको जबरदस्ती ले जाने की कोशिश करें तो हमें बचाओ बचाओ बोल कर हल्ला मचाना चाहिए एवं 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। अगर संभव हो तो 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सहायता के लिए बुलाना चाहिए। तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए पुरुष एवं महिला बंदीग्रह ,विवेचना कक्ष, कॉल सेंटर, कंट्रोल रूम, चाइल्ड फ्रेंडली रूम एवं हथकड़ी इत्यादि चीजों को दिखाकर उनके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नन्हे – मुन्ने बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया। विद्यालय की ओर से (टी.आई) श्री अमित कश्यप को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। थाना परिसर के दौरान संस्था के डायरेक्टर संजीव ताम्रकार उपस्थित रहे एवं उन्हीने थाना प्रभारी अमित कश्यप को विद्यालय परिवार की और से स्मृति चिन्ह भेंट किया । भ्रमण के दौरान थाना झगराखाण्ड से एस आई अशोक मिश्रा ,ए एस आई गोपाल दत्त, हेड कॉन्स्टेबल रवि शर्मा, कांस्टेबल गोपाल यादव, बाबूलाल, इंद्रजीत, राजेश सेन, रोहित सेन, आजुराम आदि सदस्य उपस्थित रहे एवं सराहनीय योगदान दिये । भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाऐं वैष्णवी जायसवाल, आरिका खान, राशि गुप्ता, रुचि सेन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the love