अन्य फरार आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
अंबिकापुर। किराना दुकान से चोरी के मामले में थाना सीतापुर पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दुकान से चोरी किया किराना सामान एवं कॉस्मेटिक सामग्री बरामद किया है। मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनके तलाश में पुलिस लगी है।
जानकारी के मुताबिक सुहैल खान निवासी रायकेरा टोकोपारा सीतापुर ने 24 सितम्बर को थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि काराबेल मे मैनपाट चौक के पास स्थित उसके किराना दुकान से 23 सितम्बर की रात दुकान बंद करके घर जााने के बाद अज्ञात चोरों ने दीवाल में सेंध लगाकर तेल, पान मसाला, बिस्किट एवं अन्य कॉस्मेटिक सामान सहित 5 हजार रुपये नगद की चोरी की है। चोरी का पता उसे अगले दिन दुकान आने पर चला। दुकान के पीछे दीवाल में लगे सेंध को देखकर वह सामान का मिलान किया तो काफी सामान और नगद रकम गायब था। रिपोर्ट पर थाना सीतापुर पुलिस ने धारा 331(4), 305, 317(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसी तारतम्य में पुलिस ने संदेही जलिन्दर सिंह 36 वर्ष निवासी बिरिमकेला ऊपरपारा थाना बतौली को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर किराना दुकान में चोरी करके उक्त सामानों को कपाटबहरी सीतापुर के जोसफ लकड़ा को देना बताया। पुलिस टीम ने आरोपी खरीददार जोसफ लकड़ा 27 वर्ष को हिरासत में लिया और पूछताछ की और उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। चोरी में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं जिनके तलाश में पुलिस लगी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के साथ उप निरीक्षक रघुनाथ राम भगत, आरक्षक पंकज सिंह, पंकज देवांगन, सेवक राम, धनकेश्वर यादव सक्रिय रहे।

Spread the love