अंबिकापुर। बॉडी शॉप से चोरी के मामले में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद करने में पुलिस सफल हुई है। कुछ सामान पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
खरसिया नाका में राजधानी पेट्रोल पम्प के पास मां महामाया बॉडी शॉप का संचालन करने वाले सुनिल विश्वकर्मा ने 26 सितम्बर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 23 सितम्बर को वह अपना दुकान बंद करके घर चले गया था। अगले दिन दुकान आया तो 02 आलमारियों का ताला टूटा था। आलमारी में रखा दुकान का सामान रिंच पाना, स्टार गोटी टूल्स, प्लास, इलेक्ट्रिक बोर्ड, पेंटिंग गन, पॉलिस मशीन, पॉलिस सेट सहित पेंट का डब्बा एवं ब्लूटूथ एयरबड सहित अन्य सामान गायब था। इसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई गई थी। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 331(4), 305 (ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। विवेचना दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके राजेंद्र नागेसिया 19 वर्ष निवासी गोधनपुर वाटर पार्क के पास, प्रीतम सिन्हा उर्फ सुपाड़ी 26 वर्ष निवासी महादेव गली बौरीपारा, व शालू उर्फ शहीद अंसारी 20 वर्ष निवासी तकिया अंबिकापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन्होंने बॉडी शॉप में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किया गया हेंड ग्रेंडर, पॉलिस मशीन, रिंच पाना, लोहे का छेनी, पाना 10 नग, ग्रेंडर कटर, रांदा, नोजल प्लास, पॉलिश डिब्बा बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार के साथ सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक दीपक दास, विवेक राय, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा, दीनदयाल सिंह, चंचलेश सोनवानी सक्रिय रहे।