निशाना लगाओ प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
अंबिकापुर। भगवान अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में शुक्रवार की शाम कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसके साथ ही 23 से 27 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। शुक्रवार को आयोजित तारक मेहता का उल्टा चश्मा प्रतियोगिता में प्रथम भूमि बंसल और डॉली अग्रवाल द्वितीय स्थान शानवी अग्रवाल और तेजस अग्रवाल ने प्राप्त किया। शनिवार को पुरुष एवं बच्चों के लिए एक मिनट प्रतियोगिता, निशाना लगाओ प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन में किया गया। निशाना लगाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जमकर आनंद उठाया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी समाज के लोगों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए मैजिक हांजी प्रतियोगिता, बन्ना बन्नी गीत प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का ओपन प्रोग्राम किया गया। सभी प्रतियोगिता में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, हीरालाल गर्ग, घनश्याम दास अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दीनदयाल बंसल, मुकेश अग्रवाल, विजय बंसल, राकेश सिंघल, अमरजीत अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आशीष तायल, नरेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रंजू अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, रजनी जैन, अनिता बंसल, संगीता अग्रवाल, सरिता सुल्तानिया, कोमल सुल्तानिया, अंजू अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, दीपक गर्ग, यश मित्तल, प्रणव गर्ग, अक्षत अग्रवाल, शब्द अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, सृजन बंसल, रोहन बंसल, राहुल अग्रवाल, ओम गर्ग, संस्कार अग्रवाल, चिराग गर्ग, दीप अग्रवाल, अंश केडिया, नरेश अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नमीता अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रवक्तता एवं मीडिया प्रभारी मनोज कुमार अग्रवाल ने दी।

Spread the love