रेकी व चोरी में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन भी जप्त, पूर्व वाहन मालिक सहित दो गिरफ्तार
अंबिकापुर। पिकअप वाहन चोरी के मामले में थाना मणिपुर पुलिस टीम ने पूर्व वाहन मालिक एवं चालक को गिरफ्तार किया है। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन पश्चात पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। इनके कब्जे से चोरी किए गए पिकअप वाहन को खगड़िया बिहार से बरामद करने में पुलिस सफल हुई है। जांच में सामने आया है कि पूर्व में किए गए एक्सीडेंट के एवज में वाहन के पूर्व मालिक ने चालक को पिकअप वाहन चोरी करने के लिए गाड़ी का चाबी दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन, चोरी की गई पिकअप सहित चोरी में प्रयुक्त अन्य सामान जप्त किया है।
जानकारी के मुताबिक संध्या व्यापारी निवासी भाथुपारा, मणिपुर थाना में 14 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पिछले वर्ष भटगांव निवासी राहुल सिंह का पुराना पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 1998 फाइनेंस के माध्यम से क्रय की थी। घटना दिनांक 13 एवं 14 सितम्बर के दरम्यानी रात को पिकअप वाहन घर के सामने खड़ा करके वे सोने चले गए थे। देर रात अज्ञात लोगों ने पिकअप वाहन को चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर पुलिस चोर के तलाश में लगी थी।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया और साइबर सेल से मामले में तकनीकि जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के संबंध में पता लगाने के लिए मुखबिर तैनात किए थे। पुलिस टीम ने घटना कारित करने वाले संदेही की पहचान करने के बाद सूरजपुर जिला के डुमरिया भटगांव निवासी शिवशंकर विश्वकर्मा 21 वर्ष को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसनेे पिकअप वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ करने पर वह बताया कि अपने साथी पूर्व पिकअप वाहन मालिक राहुल सिंह के कहने पर वह वाहन चोरी किया था। शिवशंकर बताया कि पिकअप वाहन चोरी के लिए चाबी राहुल ही उपलब्ध कराया था। इसके बाद वह पिकअप को खगड़िया बिहार में ले जाकर छिपा दिया था। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम ने खगड़िया बिहार से चोरी की गई पिकअप वाहन को बरामद किया और पूर्व वाहन मालिक राहुल सिंह 28 वर्ष निवासी भटगांव को घेराबंदी करके पकड़ी। पूछताछ में वह बताया कि वाहन चालक शिवशंकर द्वारा पूर्व में पिकअप वाहन को एक्सीडेंट कर दिया था। इसके एवज में वह बेचे गए पिकअप वाहन की चाबी देकर चोरी करने के लिए प्रेरित किया। दोनों आरोपी इसके पहले स्कार्पियो वाहन से अंबिकापुर आकर घटनास्थल का रेकी किए और वाहन चालक शिवशंकर ने पिकअप चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूर्व पिकअप मालिक राहुल सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने डीजल डब्बा एवं चाबी बरामद कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध मामले में धारा 303 (5) बी.एन.एस. जोड़कर पुलिस ने इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक डीएल 12 सीए 5428 भी जप्त की है। जप्त वाहनों और सामानों की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे के साथ सहायक उप निरीक्षक नवल दुबे, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, अतुल शर्मा, मुकेश चौधरी, कुश सोनी, कंट्रोल रूम प्रधान आरक्षक गणेश कदम, साइबर सेल से अशोक यादव, लालदेव सिंह, विकास मिश्रा, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।

Spread the love