अंबिकापुर। नाबालिग से शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के मामले में थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की रिपोर्ट आरोपी द्वारा अन्य लड़की से सगाई करने के बाद पीड़िता ने दर्ज कराई है।
बीते 13 सितंबर को थाना गांधीनगर में नाबालिग ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 06 वर्ष पूर्व उसका जानपहचान केनापारा प्रतापपुर निवासी श्रवण रजक उ$र्फ टिंकू से हुआ था। जान-पहचान के बाद श्रवण रजक उसे शादी करने की बात कहकर झांसे में लिया और लड़की के किराए के कमरे में जाकर जबरन दुष्कर्म किया था। बाद में आरोपी शादी करने से इंकार करते हुए अन्य लड़की से सगाई कर लिया। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 376(2)(ढ) भा.दं.सं. एवं पोक्सो एक्ट व एससी, एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया और आरोपी श्रवण प्रसाद उ$र्फ टिंकू 26 वर्ष निवासी केनापारा खोरमा, प्रतापपुर को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, आरक्षक बृजेश राय, ऋषभ सिंह, सत्यम सिंह शामिल रहे।