उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत केदमा चौकी के ग्राम पंचायत मतरिंगा मुसरडांड में रेण नदी में 26 सितम्बर की दोपहर 12 बजे पानी के तेज बहाव में बहे युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवक नदी पार करते समय अपनी पत्नी व बाबा के सामने बह गया था। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस टीम पानी के बहाव में बहे हरक लाल मझवार निवासी मतरिंगा के तलाश में लगी थी। केदमा पुलिस चौकी के एएसआइ लाल राज के नेतृत्व में लगी टीम गुरूवार को रात लगभग 8 बजे शव को बरामद करने में पुलिस सफल हुई। ग्रामीण का शव मिट्टी और पत्थर के बीच फंस गया था। पानी के तेज बहाव की वजह से शव को किनारे लाने पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। शुक्रवार को पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है। शव तलाश दौरान केदमा चौकी के प्रधान आरक्षक अथनश तिर्की, आरक्षक सियंबर, जोधन, गंजाधर सरपंच, संजय आलम, काशी सहित अन्य सक्रिय रहे।

Spread the love