नौकरी का झांसा देकर दंपती से 04 लाख ऐंठने वाला आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर। नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने के मामले में चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला एवं उसके पति को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 04 लाख रुपये की ठगी की थी।
जानकारी के मुताबिक चम्पा पैकरा निवासी सिलसिला ने 26 सितम्बर को चौकी रघुनाथपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह गांव में ही भुट्टा बेचने का कार्य करती है। छह माह पूर्व भुट्टा दुकान में आने वाले जशपुर जिला के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम केराकछार के सुदामा दास से उसका जान-पहचान हुआ था। सुदामा दास स्वयं को मंत्रालय रायपुर में अधिकारी होना बताया था और चम्पा पैकरा एवं उसके पति सुरेन्द्र पैकरा को अंबिकापुर में बाबू की नौकरी लगवा देने का झांसा देकर 04 लाख रुपये खर्च आने की बात कहा था। इसके झांसे में आकर वे अलग-अलग किस्तों में 04 लाख रुपये आरोपी को नगद एवं खाते में दे दिए। इसके बाद कथित अधिकारी लगातार टालमटोल कर रहा था। बाद में बात करना भी बंद कर दिया। रिपोर्ट पर थाना लुण्ड्रा में धारा 318(4) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपी सुदामा दास उम्र वर्ष निवासी केराकछार बरडीपा टोला मरोल थाना बगीचा को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो वह नौकरी के नाम पर 04 लाख रुपये ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास ठगी की रकम को खर्च करने के बाद मात्र 1000 रुपये शेष बचे थे। नगद रकम और घटना में प्रयुक्त मोबाइल को पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक राकेश एक्का, अरविंद तिवारी, इदरीश खान शामिल रहे।
इन लोगों को भी बनाया ठगी का शिकार
आरोपी सुदामा दास के द्वारा लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी कुन्नी के ग्राम ढोढ़ाकेसरा निवासी अन्ना तिर्की से बाबू के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर नगद व फोन पे के माध्यम से एक लाख 64 हजार रुपये, सुनैना देवी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद में नौकरी लगवाने के नाम पर नगद व फोन पे सेे 50 हजार रुपये, राहुल तिर्की से मंत्रालय रायपुर में बाबू के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर नगद व फोन पे से 80 हजार रुपये, प्रदीप तिर्की से पंचायत में सचिव के पद पर नौकरी लगवाने के नाम से नगद व फोन पे से 30 हजार रुपये, पटकुरा निवासी बुधलाल कुजूर से बोरवेल के नाम से नगद 25 हजार रुपये ठगी किया। आरोपी ने धोखाधड़ी करके प्राप्त किए गए रुपये को खाने-पीने, घूमने-फिरने एवं अन्य कार्यों में खर्च कर देना बताया है।