अंबिकापुर। लगातार भारी बारिश से उदयपुर क्षेत्र के जिवलिया नाला क्रासिंग पर एक पोल गिर गया, जिससे बिनिया फीडर से जुड़े कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है। प्रभावित गांवों में केदमा, मरेया, केसमा, लालपुर, बुले, सितकालो, मतरिंगा और कुड़ेली शामिल हैं।
बिजली विभाग के जेई राजेंद्र राजवाड़े ने बताया कि बारिश के कारण पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। विभाग की टीमें तुरंत विद्युत आपूर्ति बहाल कार्य में लग गई हैं और पोल को बदलने का काम जारी है। विद्युत व्यवस्था बहाल होने में 24 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। विभाग ने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की है। बिजली की आपूर्ति बहाल होने तक ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विभाग की टीमें काम में लगी हैं, जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों को परेशानी के लिए खेद है और उनका सहयोग अपेक्षित है। बता दें सरगुजा संभाग में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही तेज बारिश की वजह से जन-जीवन प्रभावित हो गया है। क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर हैं। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में अब तक 1342 मिमी बारिश हुई है, जो वर्ष 2011 के बाद की सर्वाधिक बारिश है। मौमस विभाग के अनुसार अभी सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर व कोरिया जिले में बारिश होने के आसार हैं। लगातार हो रही बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। साथ ही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है।

Spread the love