अंबिकापुर। बीच रोड में खड़ी कार को किनारे करने के लिए कहना बलेनो कार सवार को नागवार गुजरा और वह दूसरे कार में सवार युवक के साथ जमकर मारपीट कर दिया। मारपीट में आहत युवक ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सतीपारा शिव मंदिर के सामने रहने वाला ओम सिंह सीए की तैयारी कर रहा है। बीते 25 सितम्बर को शाम करीब 4 बजे वह अपने दोस्त शिवेश गोस्वामी के साथ स्वयं के कार से अपने घर जा रहा था। तत्समय जयस्तंभ चौक के पास एक बलेनो कार बीच रोड में खड़ी थी, जिस कारण वह अपनी कार को रोककर बलेनो कार के हटने का इंतजार करने लगा। कुछ देर में एक व्यक्ति बलेनो कार के पास आया तो उसे गाड़ी किनारे करने के लिए कहा। इससे आवेशित होकर युवक गाली-गलौज करते हुए अमर्यादित लहजे में बात करने लगा। गाली देने से मना करने पर उक्त युवक अपने अन्य साथियों को बुला लिया और सभी मिलकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का, कड़ा, बेल्ट, रॉड से मारने लगे। इस दौरान साथी शिवेश गोस्वामी व मारपीट की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ओम के भाई सूरज ने बीच-बचाव किया। मारपीट से युवक को शरीर के कई हिस्से में चोटें आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।