ओम श्री अग्र देवाय नम: लिखो प्रतियोगिता में समाज के लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
अंबिकापुर। भगवान श्री अग्रसेन महराज की 5148 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में गुरुवार को अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन होटल मयूरा के डोम में किया गया। प्रतियोगिता में जबरदस्त जुगलबंदी के साथ सभी ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर एक-दूसरे को पछाड़ने अपना दम दिखाया। प्रतियोगिता में भारी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया था। गीत संगीत के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी ने जमकर धमाल मचाया और आनंद उठाया। इसके साथ गुरुवार को कैरम प्रतियोगिता और ओम श्री अग्र देवाय नम: लिखो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। पुरुष एवं बच्चों के लिए आयोजित कैरम प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जहां सभी ने अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया, वहीं ओम श्री अग्र देवाय नम: लिखो प्रतियोगिता में हिस्सा लिए सभी ने पूरे आस्था के साथ इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दी। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता, साड़ी ड्रेपिंग प्रतियोगिता और छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन तीनों प्रतियोगिता में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर देखी गई। बुधवार को आयोजित मैं रघुवंशी हूं प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में पहला स्थान प्रथम बंसल और दूसरा स्थान अन्या अग्रवाल ने अपने नाम किया। द्वितीय वर्ग में प्रथम आकांक्षा अग्रवाल और दूसरे स्थान पर अवनी अग्रवाल और भावी अग्रवाल रहे। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं ने आयोजित किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जातियों का प्रदर्शन कर लोगों को परिचित करवाया गया।
सभी प्रतियोगिता के दौरान श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, सहसचिव घनश्याम गर्ग, सहसचिव पवन अग्रवाल, श्री अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष उमा अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीषा गोयल, रेणु अग्रवाल, सचिव मंजू गोयल, सह सचिव रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ममता गोयल, मीडिया प्रभारी सीमा गर्ग, श्री अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष शिवम गर्ग, उपाध्यक्ष तपन गोयल, आदित्य अग्रवाल, सचिव चिराग गर्ग, सहसचिव यश मित्तल, तनिष गर्ग, श्री अग्रवाल युवती मंच की अध्यक्ष युक्ति तायल, उपाध्यक्ष वैष्णवी अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, सचिव श्रुति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिखा अग्रवाल, मीडिया प्रभारी हीना अग्रवाल सहित आदित्य अग्रवाल, अतुल बंसल, समय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, दीप अग्रवाल, हर्ष गोयल, दिनेश गर्ग, अक्षत अग्रवाल, सौम्य अग्रवाल, हर्ष केडिया, कार्तिक गर्ग, आयुष अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, यश गोयल, शुभ जलान, कृष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विजय बंसल, उज्जवल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

Spread the love