लखनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 में स्थित रेड़ नदी के समीप सड़क पार करने के दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से राहगीर की मौके पर मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सुपुर्द किया। मामले में अपराध पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर को जप्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रघुनाथ राम पिता करीमन राम 55 वर्ष ग्राम जजगी का रहने वाला था। बुधवार की शाम 7 बजे वह लकड़ी का ल_ कंधे में लेकर एनएच 130 सड़क को पार कर गांव की सड़क पर जा रहा था। जैसे ही बीच सड़क पर पहुंचा तेज रफ्तार सरिया लोड ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे कुचल दिया, जिसमें पेट के नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्च्युरी में रखवाया था। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर लेकर चालक फरार हो गया था। पुलिस ने खोजबीन करके सरिया लोड ट्रेलर क्रमांक यूपी 78 एचटी 2217 को जप्त कर लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Spread the love