मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) । एमसीबी जिले के उत्कृष्ट सी.बी.एस.ई विद्यालय एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल को शिक्षा जगत की सर्वश्रेष्ठ संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर के-12 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। देश भर के दो सौ ब्रांडेड विद्यालयों का चयन इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए हुआ है जो की 25 एवं 26 सितंबर को बेंगलुरु के केटीओपी ट्रेड सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल,मनेंद्रगढ़ द्वारा बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमें जीवन कौशल और गतिविधि आधारित शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए गतिविधि पर आधारित क्रियाकलाप कराए जाते हैं। सी.बी.एस.ई. द्वारा समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिसमें विद्यालय के बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं । इसे देखते हुए एल्ड्रोक इंडिया के-12 एक्सपो बेंगलुरु द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ से एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ को “जीवन कौशल और गतिविधि आधारित शिक्षा” के लिए 25 सितंबर 2024 को बेंगलुरु में आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया है । विद्यालय के प्राचार्य पी. रविशंकर द्वारा बेंगलुरु के पुरस्कार समारोह में सम्मिलित होकर “जीवन कौशल और गतिविधि आधारित शिक्षा पुरस्कार” प्राप्त किया गया। इस पुरस्कार से पूरा विद्यालय परिवार और छत्तीसगढ़ राज्य गौरवान्वित है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के संचालकगण आशीष कक्कड़,श्रीमती आशी कक्कड़, संजीव ताम्रकार, श्रीमती ज्योति ताम्रकार, प्रशांत अग्रवाल और श्रीमती तोषी अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के साथ ही पूरा जिला गौरांवित है और उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि इसी तरह हमारा विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगा।

Spread the love