छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में गर्ल-फ्रेंड से मिलने गए नाबालिग किशोर को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। थाने में की गई किशोर की पीटाई के बाद थानेदार को लाइन अटैच कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में गर्ल-फ्रेंड से मिलने गए नाबालिग किशोर को बेरहमी से पीटने के बाद थानेदार को लाइन अटैच कर दिया गया है। मारपीट में नाबालिग किशोर का सिर फूट गया एवं शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म के निशान हैं। घायल नाबालिग के मुताबिक थाने में पुलिस वालों समेत थानेदार ने न सिर्फ उसकी कुटाई की बल्कि उसकी प्रेमिका से भी पिटवाया। पूरा मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है।
नाबालिग ने बताया कि पुलिस ने लड़की से मुझे कई थप्पड़ मरवाए। पुलिसवाले ने जूते पहने पैरों से मेरे पैरों को दबाकर पीटा। पाइप से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मारा। सिर को दीवार पर पटका, जिससे खून बहने लगा।
बताया जाता है कि गत 21 सितंबर को एक नाबालिग किशोर अपनी प्रेमिका से मिलने छुरिया से लगे एक गांव में आया था। तभी दोनों को घर के कमरे में कुछ ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद लोगों ने लड़की के परिजनों को सूचना दी। ऐसे में लड़की ने खुद ही डॉयल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस नाबालिग लड़के और लड़की को थाने ले गई। पुलिस ने किशोर के परिजनों को भी सूचना नहीं दी। छुरिया थाने में युवक की बेदम पिटाई की गई, जिससे नाबालिग बुरी तरह घायल हो गया। बेसुध हालत में ही किशोर को थाना परिसर के बाहर छोड़ दिया गया।