अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के पुलिस चौकी वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पेण्डारी में बीते 21 सितम्बर को दोपहर लगभग 12.30 बजे पिकअप की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक के मामले में पुलिस ने पिकअप चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। घायल शिक्षक का रायपुर में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल शिक्षक जगेशराम मरकाम की पत्नी सरस्वती मरकाम ने पुलिस को बताया है कि उनके पति मनवासा स्कूल में पदस्थ हैं। 21 सितम्बर, शनिवार को वे स्कूल से बच्चों को पढ़ाने के बाद अपने बच्चे शैलेष पिन्टू के साथ लगभग 12.30 बजे मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 4032 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम महेवा बाजार के पास मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया, जिसमें उनके पति का बांया पैर चूर हो गया। उन्हें वाड्रफनगर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, यहां से रिफर करने पर अंबिकापुर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से पुन: रिफर करने पर हायर सेंटर रायपुर लेकर गए, यहां उनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने पिकअप चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।