अंबिकापुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पालिक निगम अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में सांसद सरगुजा चिंतामणि महराज, विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज शामिल हुए। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में निगम क्षेत्र में कार्यरत समस्त स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मी, प्लेसमेंट एवं ठेका सफाई कर्मी का पूर्ण स्वास्थ्य जांच 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से किया गया। शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के स्टॉल लगाए गए, जिसमें पात्र स्वच्छता कर्मी के फॉर्म जमा किए गए एवं उनका पंजीयन किया गया। अतिथियों ने शिविर का अवलोकन किया। स्वच्छता दीदी एवं स्वच्छता कर्मियों से मिल रही सुविधा के संबंध में जानकारी ली। सफाई सुरक्षा से संबंधित उपकरणों का अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली गई। शिविर में लगे स्वच्छता कैंप में सांसद एवं विधायक ने स्वयं का स्वास्थ्य जांच कराया। कार्यक्रम में स्वच्छता दीदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विधायकों ने स्वच्छता ही सेवा थीम पर वॉल पेंटिंग भी किया। शिविर में 800 स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य जांच, नि:शुल्क करते हुए अन्य योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम प्रकाश सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love