अंबिकापुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर की एनएसएस इकाई द्वारा एनएसएस का 55वां स्थापना दिवस गोद ग्राम दर्रीडीह में मंगलवार को हर्षोल्लास मनाया गया। विद्यालय के कक्षा 11वीं और 12वीं के रासेयो में पंजीकृत 40 छात्र व 75 छात्रा स्वयंसेवक कार्यक्रम में शामिल हुए। रासेयो के विद्यार्थियों द्वारा 10 टीम में बंटकर ग्राम के अलग-अलग मोहल्लों में स्वच्छता संबंधित आयोजन किया गया।
इस दौरान प्लास्टिक कचरा मुक्त अभियान के माध्यम से साफ-सफाई एवं ग्रामवासियों को पम्पलेट वितरित करते हुए उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया। स्वच्छता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों के विभिन्न दलों द्वारा प्लास्टिक कचरा का संग्रहण करके सम्पर्क के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के अभियान में योगदान देने की अपील की गई। कार्यक्रम विद्यालय के द्वय व्याख्याता एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार चैबे एवं सुशांत विजय के मार्गदर्शन में सम्पादित किया गया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत भवन रघुनाथपुर परिसर में स्वयंसेवक विद्यार्थियों को एनएसएस के बारे में विभिन्न जानकारियां देते हुए व्यक्तित्व विकास के लिए सामुदायिक कार्यों में उनकी सहभागिता की सराहना मंच से की गई। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

Spread the love