अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत दिए जा रहे प्रतिमाह एक हजार रुपये का लाभ जनपद पंचायत लुंड्रा के ग्राम पंचायत अमगासी के नवडीहा की 67 महिलाओं को नहीं मिल रहा है। पिछले 8 माह से सरकार द्वारा संचालित योजना से वंचित ये महिलाएं पूछ रही हैं, आखिर शासन के कोष से उन्हें इस अंतराल में मिलने वाली 5 लाख 36 हजार रुपये की भरपाई कैसे होगी, हालांकि आगे भी उन्हें योजना का लाभ मिल पाएगा, इसे लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। इसके पीछे कारण रजिस्ट्रेशन पोर्टल का बंद रहना है।
चम्पा, फिलीसिता, पौलिना, पूर्णिता, प्रेममनी, श्वेता, मानमती, धनेश्वरी, प्रमिला, सुगंती, माधुरी बारिक, हीरामनी, शशि, सोनी, मनेश्वरी, धनेश्वरी, वंदना, सरस्वती सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि उन्होंने नियत समय पर अपने दस्तावेज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास जमा कर दिए थे। उनके फार्म को ऑनलाइन नहीं करने के कारण योजना की पात्रता रखते हुए भी वे प्रतिमाह एक हजार रुपये की धनराशि से वंचित हैं। जनदर्शन में पहुंची महिलाओं ने इसकी जानकारी कलेक्टर को दी है। बहरहाल रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद होने के कारण शासन की इस योजना का लाभ इस सत्र में इन्हें मिल पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है।

Spread the love