सैमसंग जल्द ही मार्केट में अपने एक और प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस फोन का नाम Samsung Galaxy S25 Ultra है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच सैमसंग के एक अपकमिंग फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग पर यह फोन मॉडल नंबर SM-S938U के साथ लिस्ट है। माना जा रहा है कि यह फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा ही है। मॉडल नंबर में यूज किए गए U का मतलब है कि यह फोन का यूएस वेरिएंट है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 3069 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 9080 पॉइंट मिले हैं।

लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 12जीबी रैम के साथ आ सकता है। लिस्टिंग में यह भी कहा गया है कि फोन में Sun कोडनेम वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट का यूज किया जाएगा। यह कोडनेम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट का है। शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं, जिनमें कहा गया था कि सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन Exynos 2500 चिपसेट पर काम करेंगे। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करेगा। यह फोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।

लॉन्च हुआ गैलेक्सी M55s
सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी M55s को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6.7 इंच के Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 644 के जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन
में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है।

Spread the love