छ.ग.फ्रंटलाइन अंबिकापुर। प्यारी, मासूम बच्ची की अपने दिव्यांग पिता के प्रति अटूट प्रेम की यह तस्वीर अंबिकापुर एसबीआई सदर रोड की है। रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक 5-6 साल की मासूम बिटिया सड़क के किनारे दुकान के चबूतरा पर बैठकर अपने दिव्यांग पिता को अपने कोमल हाथों से निवाला खिला रही थी। पिता का दोनों हाथ सलामत नहीं है। संचालक अतुल जैन जब अपना दुकान खोलने पहुंचा तो पिता के प्रति पुत्री का अटूट प्रेम का यह दृश्य देखकर वे अपने आपको रोका नहीं पाए और इस दृश्य को उन्होंने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।